डेविड वॉर्नर ने फिल्म पुष्पा के गाने पर किया मजेदार डांस, फैंस बोले अब बॉलीवुड में आ जाओ आप…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) मैदान के अंदर और बाहर फैंस का मनोरंजन करने से नहीं चूकते हैं। सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर का जलवा अलग ही है। जिसके चलते कई भारतीय उनको बेहद पसंद करने लगे हैं। वहीं वॉर्नर (David Warner) का भारतीय फिल्मों के प्रति प्रेम भी समय-समय पर देखने को मिलता है। हाल ही में रिलीज हुई तेलेगु फिल्म पुष्पा का क्रेज सभी पर सिर चढ़ कर बोल रहा है। डेविड वॉर्नर भी इससे अछूते नहीं रह पाए है।
डेविड वॉर्नर (David Warner) के अलावा उनकी पत्नी और बच्चे भी भारतीयों फिल्मों को खूब पसंद करते हैं। कई बार वॉर्नर की वीडियो में उनकी प्यारी बेटियां और पत्नी भी अपनी भागीदारी देती नजर आती है।
इसी कड़ी में वॉर्नर ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) के गाने पर अपने डांस का वीडियो शेयर किया है। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पुष्पा फिल्म के गाने ‘श्रीवल्ली’ पर डांस का वीडियो पोस्ट किया. वॉर्नर ने अर्जुन की तरह की इसमें काला चश्मा लगाकर अपने ‘डांस मूव’ दिखाते नजर आ रहे हैं.
फैंस कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
भारतीय फैंस द्वारा वॉर्नर के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि आईपीएल में लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे डेविड वॉर्नर को उनके दक्षिण भारत प्रेम के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में पुष्पा फिल्म की लोकप्रियता देखते हुए वॉर्नर का इसके गाने पर डांस करना तो बनता ही था। इस वीडियो पर फैंस के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। एक फैन ने डेविड वॉर्नर को बॉलीवुड में डैब्यू करने को बोल दिया है।
आईपीएल 2022 में डेविड वॉर्नर (David Warner) सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों मे से एक हो सकते हैं। पिछले साल तक वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें विवादास्पद तरीके से टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद टी-20 विश्वकप में डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके बाद आईपीएल 2022 के लिए होने वाली मैगा ऑक्शन में वॉर्नर (David Warner) के नाम मोटी बोली लग सकती है।