मिथिला विश्वविद्यालय : B.Ed. पार्ट वन 2021-23 सत्र के परीक्षाफल का प्रकाशन, 3599 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के बीएड पार्ट वन 2021-23 सत्र के परीक्षाफल का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया। विश्वविद्यालय के 4 जिलों के 33 कॉलेजों के कुल 3714 छात्रों में से 3599 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जबकि 3 प्रमोटेड, 2 अनुत्तीर्ण व 90 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है और 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
प्रकाशित परिणाम संबंधित कॉलेजों को भेजा जा चुका है जहां छात्र अपने-अपने रिजल्ट से अवगत होंगे। ज्ञात हो कि एलएनएमयू में बीएड का सत्र नियमित चल रहा है। कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने कहा कि बीएड पार्ट वन के परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई तक देना था, परंतु विश्वविद्यालय ने तत्परता दिखाते हुए 1 जुलाई को ही परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया है।