Bihar

सात समंदर पार मोहब्बत, जापान से बिहार के रौता गांव तक पहुंची प्रेम कहानी, दो देशों की संस्कृति का हुआ मिलन

कहते हैं प्रेम की कोई सरहद नहीं होती है. न देश की दीवारें उसे रोक पाती हैं, न भाषा और संस्कृति की दूरी. इस कहावत को सच कर दिखाया है मधेपुरा जिले के रौता गांव के IIT इंजीनियर राहुल कुमार और जापान की रहने वाली मारिया ने. जापान की धरती पर शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी अब बिहार के एक छोटे से गांव तक पहुंचकर विवाह के पवित्र बंधन में बंध गई है. सात समंदर पार उपजा यह रिश्ता आज पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

भारतीय और जापानी परंपरा का संगम

राहुल कुमार 2020 से जापान की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. काम के सिलसिले में टोक्यो में रहते हुए उनकी मुलाकात मारिया से हुई, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करती हैं. दोस्ती धीरे-धीरे गहरे प्रेम में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे की भाषा, संस्कृति और जीवनशैली को समझा और सम्मान दिया. परिवार की सहमति के बाद दोनों ने टोक्यो में विवाह रचाया, जहां भारतीय और जापानी परंपराओं का सुंदर संगम देखने को मिला.

प्रणाम कर किया अभिवादन

विवाह के बाद राहुल अपनी जीवनसंगिनी मारिया को लेकर अपने पैतृक गांव रौता पहुंचे. गांव पहुंचते ही जापानी बहू का पारंपरिक भारतीय अंदाज में आत्मीय स्वागत किया गया. ग्रामीणों ने टीका, फूल-मालाओं और स्नेह भरे शब्दों के साथ उनका अभिनंदन किया. सादगी, मुस्कान और संस्कारों से लोगों का दिल जीतने वाली मारिया ने हाथ जोड़कर ‘प्रणाम’ किया और स्थानीय लोगों का अभिवादन कर सभी को प्रभावित कर दिया.

उत्साहित रहे ग्रामीण

गांव की महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे जापान से आई बहू को देखने और उनसे बातचीत करने को उत्साहित नजर आए. मारिया जापानी और अंग्रेजी भाषा में पारंगत हैं और भारतीय संस्कृति, रीति-रिवाज, खानपान और ग्रामीण जीवन को करीब से समझने व अपनाने की कोशिश कर रही हैं. गांव में आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम में दूर-दराज से लोग पहुंचे, जहां बिहारी अतिथ्य परंपरा और जापानी सादगी का अनोखा मेल दिखा.

दिखी दो देश की संस्कृति

राहुल कुमार सुधिष्ट यादव के पुत्र हैं, जो वर्तमान में दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत हैं. यह अनोखा विवाह यह संदेश दे गया कि सच्चा प्रेम सात समंदर पार भी अपनी मंजिल ढूंढ़ ही लेता है और दो देशों की संस्कृति को एक मजबूत रिश्ते में पिरो देता है.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

8 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

9 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

9 घंटे ago

बिहार में कोचिंग संस्थानों पर लगाम की नई नीति तैयार; जानिए क्या प्रावधान, कब होगी लागू?

बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…

10 घंटे ago

समस्तीपुर के इस अनोखे पाठशाला में बच्चों को मिला ‘तिरंगा वाला पौधा’, देशभक्ति और पर्यावरण का मिला संदेश

समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…

19 घंटे ago

वो शख्स जो कभी नहीं हुआ सत्ता से बाहर, महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार ने जमाई ऐसी धाक

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…

20 घंटे ago