उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित होने वाली 33वीं राष्ट्रीय जूनियर टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार की बालक एवं बालिका वर्गों की टीम घोषित कर दी गई है। प्रतियोगिता 19 से 25 दिसंबर तक होगी। बालक वर्ग की कमान समस्तीपुर के राहिल आजम तो बालिका वर्ग की कमान पटना की मुस्कान कुमारी को सौंपी गई।
टेनिस बाॅल क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव जावेद अनवर ने दरभंगा में बताया कि बालक वर्ग में राहिल आजम (कप्तान) समस्तीपुर, श्याम कुमार (उपकप्तान) मोतिहारी, उज्ज्वल कुमार सिंह, राहुल राज, वसीमुद्दीन, धीरज कुमार, सोनू कुमार, तौफीक आलम अंसारी, मारुति, मो. दानिश हुसैन, वैभव विहान, राजेश कुमार, रवि राज शामिल हैं।
मो. गुफरान को कोच बनाया गया है। टीम मैनेजर हरिओम शंकर हैं। बालिका वर्ग में मुस्कान कुमारी पटना (कप्तान), प्रियांशी रानी भोजपुर उप कप्तान, कुमकुम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पुतुल कुमारी, आयुषी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, दीक्षा कुमारी, अमृता कुमारी, श्रेया सुहानी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, काव्य कुमारी शामिल हैं। मो. एहतेशाम को टीम का कोच एवं कुमार विजय को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है।
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…
बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…
समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…