Bihar

पहले चरण की वोटिंग में बिहार ने रचा इतिहास, 121 सीटों पर रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। बिहार में पहली बार रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम जारी बयान में कहा कि इससे पहले साल 2000 के विधानसभा चुनाव में 62.57 फीसदी मतदान हुआ था, जो अब तक का रिकॉर्ड था। वहीं, लोकसभा चुनावों की बात करें तो भी 1998 में बिहार में सबसे ज्यादा 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। यानी कि इस बार मतदान के सभी रिकॉर्ड टूट गए।

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस मौके पर मौजूद एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि चुनाव के दौरान 1415 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। बता दें कि पहले चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, सारण, भोजपुर समेत 18 जिलों के 121 सीटों पर मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पहले चरण में महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया है। मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गए। चुनाव आयोग को इस बार पहले चरण में केवल 1.21 प्रतिशत बैलेट यूनिट बदलने पड़े, जबकि 2020 के विधानसभा चुनावों में 1.87 प्रतिशत ईवीएम बदले गए थे। यानी इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले कम ईवीएम बदलने पड़े।

उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग खत्म होने तक आयोग को कुल 143 शिकायतें मिलीं। इन सभी का समय पर निपटारा कर दिया गया। इसके अलावा, फोन पर सीधे मिली सभी शिकायतों का भी तुरंत समाधान किया गया। बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 56, फतुहा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 165 और 166, लखीसराय के सूर्यगढ़ा में मतदान केंद्र संख्या 1, 2 और 5 सहित कुछ अन्य बूथों पर भी मतदान बहिष्कार सूचना मिली।

चुनाव आयोग का कहना है कि पहले चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

चुनाव आयोग ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर पर्दानशीं (बुर्के वाली) महिलाओं की पहचान के लिए 90 हजार जीविका दीदियों की तैनाती की गई। उनके साथ सीएपीएफ के जवान भी रहे। इनके अलावा मतदान केंद्रों पर 4 लाख मतदान कर्मियों की तैनाती रही।

दो चरणों में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज का मतदान 11 नवंबर को होना है। उसमें 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दोनों चरणों की मतगणना 14 नवंबर को होगी और उसके बाद चुनाव के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी व सवारी ट्रेन के पहुंचने पर अफरा-तफरी, एक के पीछे एक कर के लगी चार ट्रेनें

समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…

9 घंटे ago

समस्तीपुर के चर्चित प्रोपर्टी डीलर शिवशंकर राय पर फायरिंग मामले में आरडीएक्स गिरफ्तार

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…

9 घंटे ago

सिंघिया खुर्द गांव में दहशत फैलाने को लेकर चाय दुकान के बाहर फायरिंग

समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…

9 घंटे ago

14 छक्के, 171 रन; वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेल तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड

समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल…

11 घंटे ago

दरभंगा एयरपोर्ट को मिलेगा नया रूप, NOC मिलते ही शुरू हुआ काम, बनेगा बिहार का नया एविएशन हब

दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय…

12 घंटे ago

अवसरवादी बाबा का विलाप; तेजस्वी यादव को नसीहत से शिवानंद तिवारी पर भड़के सुनील सिंह

राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…

16 घंटे ago