बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान में एक बार फिर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। मंगलवार को सेकंड फेज की वोटिंग के दौरान 20 जिलों की 122 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। यानी कि दूसरे चरण में पहले के मुकाबले भी ज्यादा तेज मतदान हो रहा है। ऐसे में शाम तक फाइनल आंकड़े में बिहार में वोटिंग के सभी रिकॉर्ड फिर टूट सकते हैं और नया इतिहास रच सकता है।
बता दें कि 6 नवंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कुल 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यह अपने आप में रिकॉर्ड था। इससे पहले बिहार में किसी भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इतना ज्यादा मतदान नहीं हुआ था। अब दूसरे चरण में पहले फेज से भी ज्यादा तेजी से मतदान होने से नया इतिहास बनने जा रहा है।
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग द्वारा हर 2 घंटे में मतदान के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं। अब तक 9, 11 और 1 बजे तक के आंकड़े आए हैं। तीनों में ही दूसरे चरण के आंकड़े पहले फेज से ज्यादा रहे हैं। अब दोपहर 3 बजे और शाम को 5 बजे मतदान का आंकड़ा आएगा। फिर आखिरी में फाइनल आंकड़ा जारी किया जाएगा।
दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक किस जिले में कितना मतदान-
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…