औरंगाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को 2024 बैच का आईपीएस अफसर बता रहा था और बाकायदा पुलिस बल के साथ शहर में घूम भी रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवा गांव निवासी अजय चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, अजय चौधरी रविवार को औरंगाबाद पहुंचा था। सोमवार को उसने जिले के एसपी को फोन कर अपना परिचय प्रोबेशनर आईपीएस ऑफिसर के रूप में दिया और सुरक्षा बल की मांग की। आदेश मिलने पर नगर थाने से सुरक्षा बल उसे उपलब्ध करा दिया गया।
मंदिर दर्शन के दौरान खुली पोल
अजय चौधरी सुरक्षा बलों के साथ देव सूर्य मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था। वहां पुलिस अधिकारियों से बातचीत के दौरान उसकी बातों पर शक हुआ। जब अधिकारियों ने उससे पहचान पत्र और आधिकारिक दस्तावेज मांगे, तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसी बीच उसे पकड़कर नगर थाना लाया गया, जहां पूछताछ में सारा सच सामने आ गया।
अजय चौधरी ने कबूल किया कि वह न तो आईपीएस अफसर है और न ही किसी सरकारी सेवा में है। वह पहले हैदराबाद में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुका है और वहीं नौकरी भी करता था। बाद में उसने एयरफोर्स, सेना और अब आईपीएस अफसर बनकर लोगों को धोखा देना शुरू किया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उसने बारुण थाना की महिला पुलिस पदाधिकारी सोनी कुमारी से शादी का वादा कर 13 लाख रुपये की ठगी की थी। उसके मोबाइल से पुलिस वर्दी में खींची गई तस्वीरें, फर्जी नियोजन पत्र और फर्जी पहचान पत्र बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुरू में कोई शक नहीं हुआ क्योंकि उसने खुद को आईपीएस बताया था और उसके व्यवहार में आत्मविश्वास था। लेकिन बाद में पूछताछ में सारा मामला खुल गया। सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के बयान पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…