Bihar

1050 एकड़ जमीन 1 रुपए सालाना पर गौतम अडानी को सौंप दी… पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस हमलावर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस का इस दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में वोट चोरी का बंदोबस्त तो बैठाया जा रहा है, लेकिन अगर वोट चोरी से काम ना चले तो जाते-जाते गौतम अडानी को सारी चीजें सौंप रहे हैं.

पवन खेड़ा ने कहा बिहार में भागलपुर के पीरपैंती में 10 लाख पेड़, 1,050 एकड़ जमीन ‘राष्ट्र सेठ’ गौतम अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए 1 रुपए प्रतिवर्ष पर 33 साल के लिए दे दी गई. जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जा रहे हैं, तब वहां के ग्रामीणों को नजरबंद कर दिया गया, ताकि वह धरना न दे सकें.

उन्होंने आगे कहा कि कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दोस्त के लिये क्या-क्या लुटा रहे है. बिहार के भागलपुर में 10 लाख पेड, 1050 एकड़ जमीन को 1 रुपये सालाना के हिसाब से 33 साल के लिये गौतम अडानी को सौंप दी गई है. बिहार में पावर प्रोजेक्ट भी अडानी को सौंप दिया.

जमीन कोयला लेने के बाद भी बिहार के लोगों को लूटा जा रहा
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में वोट चोरी का बंदोबस्त तो बैठाया जा रहा है. लेकिन अगर वोट चोरी से काम ना चले तो जाते-जाते गौतम अडानी को सारी चीजें सौंप रहे है. सारी खुदाई एक तरफ और गौतम भाई एक तरफ. ये हो रहा है बिहार में. पेंसिल से, ज़बरदस्ती से साइन करवाये. फिर उसके बाद पेन से चीजें बदल दी गयी. बिहार के लोगों को 6.75 रुपये में बिजली दी जा रही है. जमीन उनकी, कोयला उनका. उसके बावजूद बिहार के लोगों को लूटा जा रहा है.

पवन खेड़ा ने कहा कि BJP पहले ‘एक पेड़, मां के नाम’ जैसा अभियान चलाती है फिर उसी जमीन को- जिसे किसान मां के समान मानता है. उसकी कीमत 1 रुपए लगाती है. किसानों को धमकाकर, जबरदस्ती पेंसिल से दस्तखत कराए गए और उनकी जमीन ली गई. फिर इसी प्लांट से निकली बिजली बिहार के लोगों को 6.75 रुपए/यूनिट के दर से बेची जाएगी, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लिए ये दर 3 से 4 रुपए है.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने दोस्त के लिए बिहार को कुछ इसी तरह से लूट रहे हैं और यही सब करके बिहार को ‘बीमारू राज्य’ बना दिया गया. बिहार से सरकार जमीन छीन रही है, कोयला ले रही है, पेड़ काट रही है और उन्हीं लोगों को 6.75 रुपए में बिजली बेच रही है. आखिर ये कहां का न्याय है?

महाराष्ट्र में जब चुनाव हुए तो उससे पहले पावर प्लांट का प्रोजेक्ट और धारावी गौतम अडानी को दे दिया. इसी तरह, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव से पहले गौतम अडानी को प्रोजेक्ट दिए गए. ये बहुत लंबी लिस्ट है और जब BJP को लगता है कि हम चुनाव हार जाएंगे तो उससे पहले गौतम अडानी को सौगात दे जाती है.

Avinash Roy

Recent Posts

BREAKING : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर गांव में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने…

5 मिनट ago

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

2 घंटे ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

2 घंटे ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

4 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

6 घंटे ago

बिहार के बाहर मखाना की खेती पर BAU में रिसर्च, सुपर फूड का उत्पादन बढ़ाने पर बोर्ड का फोकस

बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…

7 घंटे ago