समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में बीयर बरामदगी के बाद जब्ती सूची में पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो का जिक्र नहीं होने के अलावे नगर थाने का भी एक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला 1 जून का है जब आर्म्स एक्ट मामले में बनारस स्टेट कैंपस, मगरदही से जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों के अनुसार, उस दिन एक बलिनो कार भी बरामद हुई थी, जो अब दो महीने से थानाध्यक्ष के सरकारी आवास के सामने लगी है, लेकिन जब्ती सूची में भी इसका जिक्र तक नहीं है। हालांकि, नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव इसे सही नहीं बताते हैं और उनका कहना है कि आर्म्स मामले में गिरफ्तारी एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में हुई थी। वहां से पुलिस ने कोई कार बरामद नहीं की थी और इसलिए जब्ती सूची और एफआईआर में उसका जिक्र नहीं किया गया।
हालांकि, उन्होंने दावा किया है कि संभवत पुलिस को उसी दिन सूचना मिली थी, वहीं से कुछ दूरी पर स्थित एक गैरेज के पास एक लावारिस कार पड़ी हुई है। उस कार को वहां से लेकर नगर थाने लाया गया। पुलिस ने जिस अपराधी को गिरफ्तार किया और पुलिस के अनुसार वहीं से कुछ दूरी पर स्थित एक गैरेज के पास से उसने एक लावारिस कार बरामद की थी। लेकिन, पड़ताल में यह बात सामने आई है कि थानाध्यक्ष जिस कार को लावारिस बता कर बिना जब्ती सूची के अपने सरकारी आवास के सामने लगा कर रखे हुए हैं, वह कार गिरफ्तार कुख्यात अपराधी जितेंद्र कुमार के नाम से ही रजिस्टर्ड है।
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि कार से किसी भी प्रकार आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया था। लावारिस बता डायरी में उसकी इंट्री कर दी गई है। बताते चलें की बिहार एसटीएफ की विशेष टीम व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये कुख्यात अपराधी जितेन्द्र कुमार को नगर थाना क्षेत्र के बनारस स्टेट से गिरफ्तार किया गया था।
जितेन्द्र मोहिउद्दीननगर थाने के रमैया भदैया निवासी रामानंद राय का पुत्र है। वह समस्तीपुर में रहकर हथियार तस्करी और इसकी खरीद बिक्री करने का काम करता था। एसटीएफ की विशेष टीम व जिला पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद किया था। इसके बाद दरोगा निशा भारती के बयान पर नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था, इसमें कार की जब्ती का कोई जिक्र नहीं था।
नगर थाना के मामले में जानकारी ली जा रही है और थानाध्यक्ष से इस संबंध में पूछा जाएगा।
– संजय कुमार पाण्डेय, सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी, समस्तीपुर
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…