पटना एयरपोर्ट पर एक बार फिर एक विमान हादसा टल गया है। दिल्ली-पटना इंडिगो की फ्लाइट (6 ई 2482) मंगलवार की रात पटना एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। विमान रनवे पर उतरने के दौरान नियत बिंदु को पार (ओवरशूट) कर गया। पायलट ने होशियारी दिखाते हुए रनवे को छूने के बाद विमान को ऊपर ले लिया। फिर हवा में दो-तीन चक्कर लगाने के बाद विमान को वापस सुरक्षित उतारा।
विमान में सवार सभी 173 यात्री सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे पायलट ने विमान की लैंडिंग कराई। विमान का चक्का रनवे को छुआ, पर तय टचिंग प्वाइंट से आगे निकल गया।
पायलट को लगा कि अगर इसी स्थिति में विमान को रनवे पर उतारा गया तो अनियंत्रित हो सकता है। इसीलिए उसने विमान को रनवे छूने के बाद ऊपर उठा लिया और दोबारा लैंडिंग कराई। पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा है। ऐसे में विमान की गति रनवे पर नियंत्रित नहीं रह पाती।
चिड़िया से टकराया था विमान
आपको याद दिला दे कि अभी हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर एक और विमान हादसा टल गया था। इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट उड़ान भरने के बाद चिड़िया से टकरा गई थी। इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6ई 5009 ने सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी थी और नौ बजे विमान लौट गई। उड़ान भरने के बाद विमान पक्षी से टकराया था और विमान में कंपन महसूस हुई थी। इसके बाद पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई थी। विमान में 175 लोग सवार थे।
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…