Bihar

चिराग पासवान को दुख, जीतनराम मांझी को गर्व; नीतीश सरकार पर फिर भिड़े नरेंद्र मोदी के दो मंत्री

बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान के बयान पर एनडीए में घमासान मच गया है। दरअसल बिहार में हो रहीं आपराधिक घटनाओं पर नरेंद्र मोदी सरकार के दो मंत्री की आपस में भिड़ते दिख रहें है। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और लोजपा आरवी के प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे दुख है कि मैं इस सरकार का समर्थन कर रहा। इस पर एमएसएमई मंत्री और हम के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कहा कि चिराग पासवान में अनुभव की कमी है। इधऱ जदयू ने कहा है कि शरीर कहीं तो आत्मा कहीं और है। बीजेपी भी नीतीश कुमार के साथ खड़ी दिख रही है।

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जीतनराम मांझी ने लिखा है कि मुझे ख़ुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूँ जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती। जो हर अपराधिक घटनाओं का ना केवल ख़ुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाख़ों के भीतर भेजती है। हमें गर्व है कि बिहार में एनडीए के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है।

जीतनराम मांझी ट्वीट करके ही नहीं रुके। प्रेस कर्मियों से बात करते हुए मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने के पहले चिराग 2005 के पहले के दौर का अध्ययन करें। चिराग के पास अनुभव की कमी है क्योंकि उनका राजनीतिक जीवन बहुत छोटा है। उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान बेहद अनुभवी राजनीतिक व्यक्ति थे। उन्हें सब पता था कि बिहार में क्या हो रहा था। वह समय था जब हाईकोर्ट ने भी कहा था कि बिहार में जंगलराज है। जिन्होंने पहले के दौर को देखा है वे तुलना करके समझ सकते हैं कि आज लॉ ऑर्डर की स्थिति कैसी है।

एनडीए में रहकर चिराग पासवान जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, वह अनुचित है। सीट शेयरिंग के लिए इस तरह से दबाव डालना ठीक नहीं। जो भी बात करनी है वह एनडीए के भीतर करें। उन्होंने कहा कि चिराग को जमीनी हकीकत समझनी चाहिए। एनडीए के अंदर 2020 वाला प्रकरण फिर से नहीं दोहराया जाना चाहिए। मांझी ने कहा कि एनडीए के अंदर जिसकी जितनी ताकत होगी, उतनी सीट उसे मिल जायेगी। सीट को लेकर हमारी कोई डिमांड नहीं है। हम एनडीए के अनुशासित सिपाही हैं।

उन्होंने कहा कि 2005 के पहले अपराधी क्राइम करने के बाद सीएम हाउस में जाकर समझौता करते थे। तब सीएम हाउस में विक्टिम और क्रिमिनल के बीच लेन- देन करके समझौता कराया जाता था। अब कोई अपराध करता है तो सीधीकार्रवाई होती है। आज किसी की हिम्मत नहीं है कि एक अणे मार्ग में जाकर क्राइम की बात करे।

इस मामले में जेडीयू का भी रिऐक्शन आया है। मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भरोसा है। बिहार की जनता भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में निश्चिंत है। मन विचलित हो रहा हो तो कोई बात नहीं है। मन कहीं और आत्मा कहीं और हो तो इस पीड़ा का अंत नहीं है।

बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर के मामले में बिहार की जनता को एनडीए सरकार पर भरोसा है नीतीश कुमार जी पर भरोसा है। यहां अब कोई संगठित अपराध नहीं होते और एनडीए की सरकार अपराधियों के सफाए के लिए कमिटेड है। यहां अपराधी को सत्ता का संरक्षण नहीं मिलता कोई भी अपराधी हो किसी तरह का अपराध करें 24 से 72 घंटे के अंदर पुलिसिया कार्रवाई देखने को मिलती है उसे गिरफ्तार किया जाता है। बिहार में रूल ऑफ़ लॉ जारी है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

6 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

7 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

8 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

8 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

9 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

9 घंटे ago