बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के उन आवेदकों की लिस्ट जारी की है जिनके फॉर्म किसी न किसी वजह से खारिज कर दिए गए हैं। बीपीएसएससी ने फॉर्म रिजेक्ट होने की वजह भी बताई है। लिस्ट में इन 1698 अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम और फॉर्म अस्वीकार होने का कारण बताया गया है। आयोग की लिस्ट के मुताबिक 1257 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो किया लेकिन फॉर्म पूरी तरह सब्मिट नहीं किया। ऐसे में इन फॉर्म खारिज हो गया। 422 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने अपने फॉर्म खुद ही कैंसल कर दिए। 19 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके फॉर्म एक से अधिक आवेदन व अस्पष्ट फोटो के चलते रिजेक्ट कर दिए गए।
आपको बता दें कि बीपीएसएससी ने दिसंबर 2024 माह में बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 305 पदों पर नई भर्ती निकाली थी।
17 जनवरी 2025 तक इसके आवेदन लिए गए थे। रिक्तियों में 121 पद अनारक्षित हैं। 6 पद एसटी, 59 ईबीसी, 37 बीसी, 14 बीसी महिला और 31 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती में फिजिकल टेस्ट नहीं होगा। पात्रता शर्तों में लंबाई और सीना संबंधी योग्यताएं भी नहीं मांगी गई है।
चयनितों को लेवल-5 , 29,200 से 92,300 का वेतनमान मिलेगा।
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद स्टेनो और टाइपिंग का स्किल टेस्ट होगा। स्टेनो और टाइपिंग का स्किल टेस्ट सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। इसमें सिर्फ पास होना जरूरी होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांक से बनेगी।
लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनों मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पर बेस्ड होंगे। फर्स्ट क्वेश्चन पेपर सामान्य हिंद का होगा। जो 100 मार्क्स का रहेगा। इसमें क्वालिफाई के लिए कम से कम 30 अंक लाना जरूरी है। कुल डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी। सामान्य हिन्दी का मार्क्स मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा। सेकेंड पेपर 200 मार्क्स का होगा। जिसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से संबंधित 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। एक गलत आंसर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा। रिटेन एग्जाम में प्राप्त मार्क्स के आधार पर रिक्ति के 6 गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जाएगा।
स्किल टेस्ट
हिन्दी श्रुतिलेखन – हिन्दी श्रुतिलेखन की जांच 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 5 मिनट तक लेखापन द्वारा की जायेगी। उसे टंकित करने के लिए 20 मिनट का और समय दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को टंकण आरम्भ करने के पूर्व 2 मिनट का अतिरिक्त समय शुद्धि के लिए दिया जायेगा। श्रुतिलेखक के टंकण की शुद्धि निर्धारित समय के अंतर्गत करनी होगी।
श्रुतिलेख के टंकण में उत्तीर्ण होने के लिए 10 प्रतिशत से अधिक गलतियं नहीं होनी चाहिए अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
टंकण की जांच –
अभ्यर्थियों को हिन्दी एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों कों 10-10 मिनट में कम्प्यूटर पर टंकित करना होगा। इसमें पास होने के लिए हिन्दी टंकण में 5 प्रतिशत से अधिक और अंग्रेजी टंकण में दस प्रतिशत से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिये अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। निर्धारित 10 मिनट के समय में न्यूनतम 300 शब्दों से कम टंकित करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
अभ्यर्थी को एमएस ऑफिसर और इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए। इसकी जांच की जाएगी। नियुक्ति से पहले सभी उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा। इंटरव्यू नहीं होगा।
समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…
समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल…
दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय…
राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…