बिहार की नीतीश सरकार चुनिंदा सिंगल लेन सड़कों को डबल करेगी। इसके लिए आगामी बजट में पैसे की मांग की जाएगी। उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने किया कि आगामी साल में पथ निर्माण विभाग की वैसी सड़कें जो सिंगल लेन हैं और जिनकी चौड़ाई 3.75 मीटर है, उन्हें डबल लेन किया जाएगा। इससे राज्य में सड़क हादसों में कमी आएगी।
शहर की प्रमुख सड़कें यानी एमडीआर को भी सिंगल लेन से डबल लेन किया जाएगा। इसके लिए आगामी बजट में अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी। वर्तमान में करीब 360 किलोमीटर सड़क जो राज्य उच्च पथ एवं एमडीआर के अंतर्गत आती हैं, उन्हें चौड़ा किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में विभाग के द्वारा 90 परियोजनाओं को समय-सीमा के अंतर्गत पूर्ण करा लिया गया है।
आगामी वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत कार्य योजना तैयार करें जिससे अगले वर्ष प्रस्तावित कार्यों की शुरुआत की जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आगामी बजट में राशि उपलब्ध कराए जाने हेतु विभाग के स्तर पर प्रयास किया जाएगा।
बता दें कि बिहार में सड़क हादसे में हर साल सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सिंगल लेन सड़कों को चौड़ा किए जाने के बाद वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा होगी। इससे यात्रा का समय भी कम होगा और सड़क हादसे भी घटेंगे।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…