बिहार के मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां दबंगों ने न केवल एक दलित मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर दी, बल्कि उससे भी दिल नहीं भरा तो उसके मुंह पर थूक फेंकाऔर फिर शरीर पर पेशाब भी कर दिया. अब पीड़ित ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
दबंगों ने मजदूर के मुंह पर थूका:
पूरा मामला बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. जहां एक दलित मजदूर साइकिल से लौट रहा था, तभी दबंगों ने रोककर उसकी पिटाई कर दी. यही नहीं उसके मुंह पर थूक दिया और पटककर उसके शरीर पर पेशाब कर दिया. अब पीड़ित ने रमेश पटेल, अरुण पटेल व गौरव पटेल को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के आधार पर तीन लोगों पर प्राथमिकी की गई है.
दो दिन की मजदूरी मांगने पर पीटा:
पीड़ित मजदूर ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि आरोपियों ने हाल में ही पॉल्ट्री फार्म बनाया है. इसमें उसने कई दिनों तक काम किया था. दो दिन की उसकी मजदूरी रोक ली गई. ऐसे में दुर्गा पूजा होने की वजह से मजदूरी मांगने गया तो रमेश पटेल, अरुण पटेल और गौरव पटेल ने मारपीट की. मुंह पर थूक फेंकने के बाद गौरव पटेल ने उसके शरीर पर पेशाब भी कर दिया.
मजदूर को मिल रही धमकी:
थाने में केस दर्ज होने के बाद मजदूर को जान से मारने की धमकी मिल रही है, इससे वह काफी डर गया है. दबंगों की धमकी की वजह से वह घर नहीं जा पा रहा है. हालांकि थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…