बिहार में चलती ट्रेन में छात्राओं से छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया. डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही छात्राओं के साथ छेड़खानी की गयी . हैरान करने वाली बात ये है कि छेड़खानी का आरोप दो जवानों पर लगा है. जिसमें एक सेना का जवान तो दूसरा ITBP का जवान है. दोनों आरोपितों को छपरा जंक्शन पर हिरासत में ले लिया गया.
डिब्रूगढ़- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी
डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना हुई. बुधवार को ट्रेन में छात्राओं को साथ लेकर जा रहे नवोदय विद्यालय, नॉर्थ सिक्किम के प्राचार्य विनय कुमार ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद छपरा जंक्शन पर आरपीएफ ने कार्रवाई की और दोनों आरोपित जवानों को हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लिये गये दोनों जवानों की पहचान
जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिये गये दोनों जवानों की पहचान अमरजीत सिंह और मुकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. अमरजीत सिंह भारतीय सेना के जवान हैं और जम्मू के निवासी हैं. इनकी पोस्टिंग डिब्रूगढ़ में है. वहीं मुकेश कुमार सिंह ITBP के जवान हैं और पंजाब के रहने वाले हैं. इनकी पोस्टिंग अरूणाचल प्रदेश में है.
बताया जा रहा है कि दोनों जवान शराब के नशे में धुत्त थे. ये उसी B-11 बोगी में सवार थे जिनमें छात्राएं सवार थीं. छात्राओं को लेकर उनके प्राचार्य डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान अचानक बीच सफर में दोनों जवानों ने छात्राओं से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और छेड़खानी करने लगे.
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…