समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहारः थाने से छोड़ा बालू माफिया का ट्रैक्टर, CCTV ने खोला घूस लेने का राज; SHO समेत 3 निलंबित

बिहार के नवादा में बालू माफिया से सांठ गांठ में पुलिस वालों ने थाने में जब्त ट्रैक्टर को छोड़ दिया। मामला उजागर होने के बाद इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरी है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह समेत नगर थाने के तीन पुलिस अफसरों को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है। इनके ऊपर रिश्वत लेकर बालू लदा जब्त ट्रैक्टर अवैध तरीके से नगर थाना परिसर से छोड़ देने के आरोप है। नवादा के एसपी डॉ. गौरव मंगला ने आरोपों की पुष्टि के बाद बुधवार को इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसकी अधिसूचना देर शाम जारी कर दी गयी। अन्य निलंबित अफसरों में नगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) रामानंद यादव व थाना लेखक पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) रघुवीर सहनी शामिल हैं।

मुंशी ने छोड़ी गाड़ी

जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर को एएसआई रामानंद यादव द्वारा शहर से एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया था। आरोप है कि कुछ घंटे थाना में रखकर ट्रैक्टर को 10 अक्टूबर की शाम को ही नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की सहमति से थाना लेखक पदाधिकारी एएसआई रघुवीर सहनी द्वारा अवैध तरीके से छोड़ दिया गया। जबकि बालू को थाना परिसर में ही अनलोड कर दिया गया। घटना की जानकारी एसपी को 11 अक्टूबर की शाम मिली। सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद व नगर सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद की टीम द्वारा मामले की जांच करायी गयी। जांच में सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर इन्हें दोषी पाया गया। बुधवार को समर्पित रिपोर्ट के आधार पर एसपी द्वारा कार्रवाई की गयी। बता दें कि पिछले एक महीने में बालू के धंधे में मिलीभगत के आरोप में एसपी द्वारा की गयी यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

IMG 20220723 WA0098

रोह थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित

25 सितम्बर 2022 को रोह के थानाध्यक्ष रविभूषण समेत पांच पुलिस कर्मियों को रोह थाना परिसर से बालू लदे दो ट्रकों को चुरा कर ले भागने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद द्वारा मामले की जांच में दोषी पाये जाने पर एसपी डॉ. गौरव मंगला द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गयी थी। निलंबित पुलिसकर्मियों में रविभूषण के अलावा रोह थाने में पदस्थापित जेएसआई व घटना के वक्त ऑफिसर ऑन ड्यूटी (ओडी अफसर) लक्ष्मण यादव, संतरी पर तैनात बीएमपी जवान युवराज व दो चौकीदार मृत्युंजय कुमार व सहदेव राजवंशी शामिल हैं। इन सभी पर कर्त्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप पाये गये थे।

IMG 20220728 WA0089

बता दें कि 23/24 सितम्बर की मध्य रात्रि बेखौफ बालू माफिया थाना परिसर में जब्त कर रखे गये दो ट्रकों को चुरा कर लेकर भाग निकले थे। ट्रक नंबर बीआर 53सी 3016 और बीआर 02एए 0132 थाना परिसर में खड़े थे। इन ट्रकों समेत अवैध बालू लदे कुल चार ट्रक, सात ट्रैक्टर, एक जेसीबी व सात बाइक 23 सितम्बर की रात रोह के बारापांडेया गांव के पास एक ईंट भट्ठे से जब्त किये गये थे। साथ ही दो लोग भी मौके से गिरफ्तार किये गये थे। चोरी गये ट्रकों में से एक बीआर 02एए 0132 को 09 अक्टूबर को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया था।

1 840x760 1

इंस्पेक्टर रविभूषण के निलंबन के बाद रजौली के सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को नगर थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी द्वारा बुधवार की देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी। उन्हें तत्काल प्रभाव से नगर थाने में योगदान देने के निर्देश दिये गये हैं। एसपी ने सभी थाना के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कोई कोताही न बरतें।

IMG 20220928 WA0044Picsart 22 09 15 06 54 45 312JPCS3 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074