फिर से आरपार के मूड में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, कहा- सरकार से ‘भ्रष्ट अफसरों को मिल रहा संरक्षण’
कानून व्यवस्था को लेकर स्पीकर विजय सिन्हा ने एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों को बिहार सरकार संरक्षण दे रही है. क्राइम पर काबू पाने में बिहार सरकार विफल दिख रही है. नतीजा ये है कि सूबे में क्राइम का ग्राम तेजी से बढ़ रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि DSP-SP के ट्रांसफर से क्या होगा? मानसिकता पर ब्रेक लगाना होगा. मैं डीजीपी-चीफ सेकेट्री से बात करूंगा. ताकि ऐसे लोगों को संरक्षित नहीं किया जा सके.
भ्रष्ट अफसरों को साइड कर देना चाहिए:
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने साफ साफ कहा कि तबादले से काम नहीं चलने वाला. विजय सिन्हा ने पिपरिया में हुए हत्याकांड को उदाहरण देकर बताया कि इलाके का दारोगा वही है जो कुछ दिन पहले पिपरिया बीरुपुर थाने में तैनात था. उसका ट्रांसफर करके उसे पिपरिया भेज दिया गया. क्या इससे क्राइम रुका. ऐसे भ्रष्ट अफसरों को किनारे कर देना चाहिए.अधिकारियों की मानसिकता बदलने की जरूरत है. उनकी लापरवाही पर तभी लगाम लगेगी. सूबे में अच्छे अफसरों की तैनाती हो. दागदार अफसरों को किनारे कर देना चाहिए.
कई अफसरों का नाम लेकर विजय सिन्हा ने खूब लताड़ लगाई. इस दौरान उनका गुस्सा काफी चरम पर था. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण पर उनकी कमेटी मौन नहीं रहेगी. सदन में सीएम नीतीश को इस मुद्दे को संज्ञान में लाएंगे.
बता दें कि भ्रष्ट सिस्टम को लेकर पहले भी स्पीकर विजय सिन्हा के निशाने पर सीएम नीतीश रहे हैं. कई बार सदन के अंदर भी तीखी बहस हुई थी. उस दौरान कई दिनों तक विजय सिन्हा सदन की कार्रवाई से दूरी बनाकर रहे. बाद में सीएम नीतीश ने सदन में सफाई देते हुए कहा था कि उनकी सरकार किसी को ना तो बचाती है और ना ही फंसाती है. ये मामला लखीसराय में डीएसपी द्वारा स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार को लेकर गहराया था. वहीं तब विजय सिन्हा ने कहा था कि ‘आप ही बता दीजिए कैसे चलता है सदन’.