मोदी जी गर्लफ्रेंड दो… रोजगार तो ठीक… ट्विटर पर यह क्या मांगने लगे लोग
इन दिनों सोशल मीडिया में अजीबोगरीब चीजें वायरल हो रही हैं। वैसे भी ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें पता नहीं कब क्या ट्रेंड करने लग जाए। राजनीतिक पार्टियां भी एक दूसरे के खिलाफ तमाम हैशटैग को ट्रेंड कराती रहती हैं। आज सुबह से ही रोजगार को लेकर हैशटैग modi_rojgar_दो खूब ट्रेंड हो रहा था। लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें कुछ और ही ट्रेंड होने लगा।
Me after watching #modi_girlfriend_do #modi_boyfriend_do pic.twitter.com/AMJslI6ZW9
— Anki19 (@Ankita_1906) February 22, 2021
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, किसान आंदोलन, नए कृषि कानूनों और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अक्सर यूजर्स सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया में भड़ास निकालते हुए दिख जाते हैं। पीएम मोदी से लगाकर सरकार के ऊपर खूब मीम्स भी बनाए जाते हैं। आज सुबह से ही यूजर्स बेरोजगारी को लेकर सरकार से सवाल कर रहे थे और खूब सारे मीम्स भी बना रहे थे मगर कुछ देर बाद ही पीएम मोदी से यूजर्स नौकरी की जगह गर्लफ्रैंड मांगने लगे।
Popatlal after seeing this trend!!!
Ye cancel nahi hona chahiya 🙏🙏#modi_girlfriend_do #modi_rojgar_दो pic.twitter.com/xLhLPc873n— Asutosh Roul (@SutuRoul) February 22, 2021
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, किसान आंदोलन, नए कृषि कानूनों और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अक्सर यूजर्स सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया में भड़ास निकालते हुए दिख जाते हैं। पीएम मोदी से लगाकर सरकार के ऊपर खूब मीम्स भी बनाए जाते हैं। आज सुबह से ही यूजर्स बेरोजगारी को लेकर सरकार से सवाल कर रहे थे और खूब सारे मीम्स भी बना रहे थे मगर कुछ देर बाद ही पीएम मोदी से यूजर्स नौकरी की जगह गर्लफ्रैंड मांगने लगे।