समस्तीपुर में आंगनबाड़ी सेविका को बदमाशों ने जान मारने की दी धमकी
समस्तीपुर/दलसिंहसराय [संजीव तरुण] :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपैका गाँव में आंगनबाड़ी सेविका को बदमाशों ने जान मारने की धमकी दी है। धमकी की डर से सेविका ने थाना में आवेदन दिया है।
बताते चले कि पचपैका गांव निवाशी व आंगनबाड़ी सेविका कुमारी रंजुवाला पति अनिल कुमार महतो को 9934257899 से उनके फोन पर गोली मारने की धमकी मिली है। जिसको लेकर दम्पति सहमे है। सेविका का बताना है कि पूर्व में भी गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा रंगदारी की मांग की गई थी।
जिसकी शिकायत विभाग के पदाधिकारियों को लिखित दिया गया था। बहरहाल इस धमकी से दम्पति जानमाल की सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी के दरवाजे पर दस्तक देने में जुटी है। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।