शादी समारोह में बारात देखने गई मंदबुद्धि महिला लापता, प्राथमिकी दर्ज
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने क्षेत्र की एक मंदबुद्धि की महिला अपने मायके से लापता हो गई है। इसकी प्राथमिकी पिता परमेश्वर राय ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा है कि अपने लड़की की शादी 2013 में उजियारपुर थाने के डढ़िया गांव के मुन्नीलाल राय के पुत्र संजय कुमार राय से की थी।
पुत्री मंदबुद्धि होने के कारण वह मां-बाप के घर ही रहती थी। विगत 17 फरवरी को पड़ोस में एक शादी समारोह में बारात देखने गई और वहीं से लापता हो गई है।