समस्तीपुर में STEP द्वारा टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन, आज ही आप भी करवाएं Registration
समस्तीपुर शहर में राज्यस्तरीय STEP (Shiksha Kunj Talent Encouragement Program) टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को एक आयाम व एक हौंसले की पंख देने की जरूरत है।

आप भी अपने हुनर को दे एक पहचान। आज ही Registration करें STEP-2019 के लिए और खुद को निखारे राज्य स्तर पर। आपको बता दें कि इसमें Rank-1 आने पर एक Laptop, Rank-2 से Rank-5 तक आने पर 5,000 नगद, Rank-6 से Rank-15 तक आने पर 3,000 नगद से प्रोत्साहित किया जाएगा।

इसके अलावा 90% Score पर 50% की Scholarship, 80% Score पर 45% की Scholarship, 70% Score पर 40% की Scholarship, 60% Score पर 35% की Scholarship, 50% Score पर 30% की Scholarship Medical व Engineering के Tution Fee में दिया जाएगा।इसके साथ ही सभी छात्रों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। Registration करवाने के लिए Mobile संख्या 06274-227108 / 9835227108 पर संपर्क करें।
नोट:- STEP Talent Search परीक्षा में 90% और Board की परीक्षा में 80% लाने वाले छात्रों को मुफ्त में Medical व Engineering की तैयारी करवाई जाएगी।