‘मानव सेवा पाठशाला’ का किया गया शुभारंभ, बच्चों को दी जाएगी मुफ्त शिक्षा
समस्तीपुर/उजियारपुर :- मानव सेवा इंडिया के द्वारा गरीब व असहाय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए ‘मानव सेवा पाठशाला’ का शुभारंभ उजियारपुर प्रखंड के परोरिया पंचायत में किया गया। इस पाठशाला में बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी।
मौके पर परोरिया पंचायत के मुखिया राम साह, टीम के फाउंडर अमन यादव, सचिव मुरारी यादव, सोशल मीडिया प्रभारी सचिन कुमार गब्बर, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य कुमार वत्स, ऋषभ कुमार, शानू ठाकुर, ऋतिक कुंवर, विपुल, सुशील, चिनम्य, गौतम समेत अन्य मौजूद रहे। इस दौरान मुखिया राम साह के द्वारा पाठशाला को अपनी ओर से चार कुर्सी और एक टेबल देने की घोषणा की गयी।
#SAMASTIPUR : मानव सेवा इंडिया के द्वारा गरीब व असहाय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए 'मानव सेवा पाठशाला' का शुभारंभ उजियारपुर प्रखंड के परोरिया पंचायत में किया गया। यहां बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। pic.twitter.com/7lfC8LG02b
— Samastipur Town (@SamastipurTown) March 2, 2021