उमा पांडे काॅलेज पूसा में नामांकन पत्रों की जांच होने तक छात्रसंघ चुनाव स्थगित
समस्तीपुर/पूसा:- उमा पांडेय कॉलेज पूसा के छात्र संघ चुनाव को नामांकन पत्रों की जांच तक स्थगित कर दिया गया है। उम्मीदवारों का नामांकन रद्द करने के खिलाफ आइसा ने इसको लेकर धरना दे रहे थे। शनिवार को भी धरना दिया गया। प्रखंड सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित समेत अन्य थे। धरना दे रहे छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य को एक घंटे तक बंधक बनाए रखा।
प्राचार्य द्वारा थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद प्राचार्य ने एक पत्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा। प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया। जांच कमेटी में कॉलेज के ही डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. अरुणा कुमारी, प्रमोद कुमार पासवान थे।
जांच कमेटी ने जांच प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष के साथ आंदोलनकारियों को दिया। जिसमें कॉलेज की विधि-व्यवस्था को देखते हुए निर्धारित तिथि पर होने वाले चुनाव को स्थगित करने की अनुशंसा विश्वविद्यालय से की गई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (विश्वविद्यालय प्रशासन) दरभंगा से चुनाव तिथि के पुर्ननिर्धारण की अनुशंसा की गई। जिसे विवि ने स्वीकार कर लिया। साथ ही नामांकन पत्रों की जांच होने तक चुनाव कार्य को स्थगित कर दिया। इसकी प्रति कॉलेज के सूचना पट पर भी चिपका दी गई है।
मौके पर रौशन कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार यादव, प्रभाष कुमार, सुधांशु कुमार, सौरभ चौधरी, राहुल कुमार, बलवंत कुमार, अविनाश कुमार, कुंदन कुमार, हिमांशु कुमार, अभिनव अंशु ,विकास कुमार सिंह, रिचा कुमारी, रितु कुमारी, कामिनी कुमारी आदि मौजूद थे।
