समस्तीपुर में आपसी विवाद में सहोदर भाई ने की पेंचकस घोंपकर हत्या, आरोपित फरार
समस्तीपुर/खानपुर:- सहोदर भाई ने आपसी विवाद में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी है। यह घटना खानपुर थाना क्षेत्र के मधुटोल में हुई। मृतक सुरेश महतो (40) है। पिता के आदेश पर सहोदर भाई ने ही अपने बड़े भाई की हत्या पेंचकस घोंपकर कर दी। घटना उस वक्त हुई जब मधुटोल गांव निवासी जोगी महतो के दोनों पुत्र सुरेश महतो एवं मनोज कुमार महतो के बीच आपसी बंटवारा को लेकर विवाद हो रहा था। यह देखते-देखते पिता के आदेश पर मनोज कुमार ने सुरेश महतो को पटककर मारपीट शुरू कर दिया। साथ ही पास में पड़े पेंचकस घोंपकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
गंभीर स्थिति में अन्य ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उसे समस्तीपुर ले जाया गया। चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां पटना जाने के क्रम में महुआ के निकट उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बाद आरोपित भाग निकला। घटना को लेकर मृतक की पत्नी विमल देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें पिता जोगी महतो, भाई मनोज कुमार महतो एवं उसकी पत्नी को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।