जिला रसोइया संघ ने दिया समाहरणालय गेट पर धरना, समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को किया जाम
समस्तीपुर:- आज शनिवार की दोपहर जिला रसोइया संघ ने समस्तीपुर समाहरणालय गेट पर धरना देते हुए समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। रसोईया संघ के द्वारा कई मांगो को लेकर जाम किया गया। मौके पर संघ की अध्यक्षता कर रहे वक्ताओं ने कहा कि इनकी संख्या हजारो में हैं। सरकार की ओर से इन्हें इनका बेतन मात्र 1200 रुपये दिया जाता है, वो भी साल में सिर्फ 10 महीने ही बेतन मिलता है। दो महीना का बेतन नही दिया जाता है। रोसोईया संघ का प्रदर्शन काफी आक्रोश पूर्ण रहा। संघ ने जिलाधिकारी से उनकी बेतन 12000 रुपये प्रति माह करने की मांग की गई है, तथा इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करने की भी मांग की गई है। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अगर इनकी मांगे नहीं मानी गई तो अंजाम ठीक नही होगा। संघ ने कहा है कि अगर हमारी मांगो पर विचार नहीं किया गया तो हम पटना में भी प्रदर्शन करने करेंगे। जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
समस्तीपुर टाउन संवाददाता रमेश शंकर झा की रिपोर्ट