जेल में बंद लालू प्रसाद के चर्चित हो रहे वारयल ऑडियो पर RJD ने दी ये प्रतिक्रिया
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक ललन पासवान को सदन में अनुपस्थित रहने के लिए कहने से जुड़े राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद के चर्चित हो रहे ऑडियो पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि आज से समय में लालू यादव की आवाज में बोलना कोई बड़ी बात नहीं है. बिहार में कई ऐसे लोग हैं, जो लालू यादव की आवाज में बोलते हैं.
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, लिहाजा इसका मतलब यह नहीं है कि जो ऑडियो सामने आया है, वह लालू प्रसाद का है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जो भी कुछ कहा है कि उसकी जांच होनी चाहिए.
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर हमला जारी रखते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि उपमुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद इन दिनों वे बेरोजगार घूम रहे हैं. अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए सुशील मोदी बेमतलब में लालू यादव का नाम उछाल रहे हैं.